28 C
Lucknow
Monday, January 13, 2025

लखनऊ -छात्र-छात्राओं को अब टैबलेट के लिए तीन-चार माह तक इंतजार करना पड़ेगा।

teblet

 

 

लखनऊ – बीते वर्ष हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सूबे के छात्र-छात्राओं को अब टैबलेट के लिए तीन-चार माह तक इंतजार करना पड़ेगा। सरकार की ओर से बांटे जाने वाले टैबलेट की आपूर्ति के लिए यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ने दोबारा ग्लोबल टेंडर जारी कर दिया गया है। पहली बार आमंत्रित टेंडर में सिर्फ एक ही कंपनी के टैबलेट का नमूना उपलब्ध कराने पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने टेंडर को निरस्त कर दोबारा निविदाएं आमंत्रित करने का निर्देश दिया था। दोबारा टेंडर होने की वजह से छात्रों को अब जुलाई से पहले टैबलेट वितरण संभव नहीं है।

 

टेंडर के जरिये 26.62 लाख टैबलेट की आपूर्ति होनी है। नये सिरे से हुए टेंडर की शर्त में बदलाव नहीं किया गया है। दोबारा जारी टेंडर में कंपनियों से निविदा आमंत्रित करने की आखिरी तारीख 10 जून तय की गई है। कंपनियों को टैबलेट का नमूना भी 10 जून तक उपलब्ध कराना होगा। दस को ही तकनीकी निविदाएं खोली जाएंगी। नमूनों का तकनीकी प्रस्तुतिकरण 17 जून को होगा। तकनीकी निविदाओं और नमूना टैबलेट के परीक्षण के बाद 22 जून को वित्तीय निविदाएं खोली जाएंगी। वित्तीय निविदाओं के परीक्षण के आधार पर ही आपूर्तिकर्ता कंपनी का चयन कर उससे अनुबंध किया जाएगा। दोबारा आमंत्रित की गई निविदाओं के क्रम में 15 अप्रैल को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में प्री-बिड कान्फ्रेंस आयोजित होगी।

 

गौरतलब है टैबलेट की आपूर्ति के लिए बीते वर्ष 21 नवंबर को निविदाएं आमंत्रित की गई थीं। तीन कंपनियों ने टेंडर डाले थे। शर्तों के मुताबिक इन कंपनियों के नमूनों का प्रस्तुतीकरण जनवरी में होना था एक को छोड़ बाकी दो कंपनियों ने टैबलेट के नमूने उपलब्ध नहीं कराये। मियाद बढ़ाने के बावजूद जब बाकी दोनों में से किसी भी कंपनी ने नमूने नहीं दिये तो मुख्यमंत्री ने टेंडर प्रक्रिया को निरस्त कर नये सिरे से निविदाएं आमंत्रित करने का निर्देश दिया।

 

—-

 

विश्वविद्यालय परीक्षाओं के कारण रुका लैपटॉप वितरण : लखनऊ में दस हजार छात्रों को लैपटॉप बांटने के बाद अन्य जिलों में इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्रों को लैपटॉप बांटने की योजना रुक गई है। सूत्रों के अनुसार विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के कारण लैपटॉप वितरण की प्रक्रिया को फिलहाल रोक दिया गया है वितरण के लिए अब तक 75 हजार से अधिक लैपटॉप की खरीद के ऑर्डर कंपनी को दिये जा चुके हैं। इन लैपटॉप का थर्ड पार्टी निरीक्षण भी हो चुका है। यह पर्चेज आर्डर मैनपुरी, जालौन, हमीरपुर, ललितपुर, महाराजगंज, बलरामपुर, गौतम बुद्ध नगर, गोंडा, बाराबंकी, श्रावस्ती, बरेली, झांसी, कानपुर नगर, गाजियाबाद, अमरोहा और संभल जिलों से भेजे गए हैं। मैनपुरी में तो लैपटॉप की खेप भेजी जाने लगी है।

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें