लखनऊ छावनी के तोपखाना क्षेत्र में राशन कार्ड धारकों उपलब्ध कराया गया राशन…….
विमल किशोर
लखनऊ :(NOI) लखनऊ में छावनी के तोपखाना क्षेत्र में राशन कार्ड धारकों को उपलब्ध कराया गया सरकारी राशन। छावनी के तोपखाना क्षेत्र में हॉटस्पॉट होने के कारण लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
छावनी परिषद के सदस्य ने क्षेत्र वासियों की समस्या को देखते हुए पार्षद प्रमोद शर्मा ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए क्षेत्र के राशन कार्ड धारकों को राशन मुहैया कराया आपको बताते चले की राशन में गेहूं और चावल कार्ड धारकों को धारकों की यूनिट के हिसाब से उपलब्ध कराया गया।
वहीं पार्षद प्रमोद शर्मा का कहना है कि हमारे यहां से सरकारी दुकान लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर है।
इस कारण छवानी कैंट क्षेत्र की जनता को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इसीलिए हम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए क्षेत्र के राशन कार्ड धारकों को राशन मुहैया करा रहे है और आने वाले लगभग 8 से 10 दिनों में राशन राशन कार्ड धारकों को फ्री में भी राशन ऊपलब्ध करवाया जायेगा।