आज सीबीएसई कक्षा 10 वर्ष 2021 के परीक्षा परिणाम जारी किये गये। लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड कॉलेजेज़ के 1252 छात्र-छात्रायें सीबीएसई कक्षा 10 परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें 26 छात्र-छात्राओं ने 95 प्रतिशत से अधिक तथा 224 छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।
एलपीसी गोमती नगर के प्रशांत कुमार सिंह ने 97.4 प्रतिशत, दिशा सिंह ने 96.8 व काव्या शाह ने 96.4 प्रतिशत अंक, एलपीएस वृन्दावन योजना के समय यादव ने 97.4 प्रतिशत, आशुतोष कुमार गुप्ता ने 97.2 प्रतिशत, अर्पित वर्मा ने 97 प्रतिशत तथा एलपीसी आम्रपाली योजना के नमन दुबे ने 94.2 प्रतिशत, दानिश मिर्जा बेग ने 93.4 प्रतिशत तथा आदित्य मिश्रा ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।
इस अवसर पर संस्थापक प्रबन्धक डॉ. एस.पी. सिंह ने बच्चों, अभिभावकों सभी शिक्षकों व प्रधानाचार्यों के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि वे आगे आने वाली चुनौतियों का दृढ़ता के साथ सामना करने को तैयार रहें, आपके परीक्षा परिणाम ने भविष्य की नयी दिशायें खोल दी हैं, परिश्रम करने से न हिचकें और जो भी कार्य करें उसे पूर्ण मनोयोग और निष्ठा के साथ करें क्योंकि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है।