…नकली नोट बनाने वाले शातिर गिरोह का किया पर्दाफाश..कानपुर और फतेहपुर के लिए पुलिस रवाना वही से चलता था नकली नोट बनाने का धंधा…मास्टर माइंड मनीष कुमार की है तलाश…तीन सदस्य लखनऊ पुलिस की गिरफ्त में
वाईस ओवर यहां से ऊपर स्लग है।
नकली नोट छाप कर सप्लाई करने वाले गिरोह का लखनऊ पुलिस ने भांडाफोड़ किया है।लखनऊ पुलिस को ये कामयाबी मुखबिर की सूचना पर मिली है। कानपुर और फतेहपुर से इस गोरखधंधे को चलाने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है।इसी मामले पर की गई पत्रकार वार्ता में एसएसपी क्लानिधि नैथानी ने बताया कि पकड़े गए तीनो अपराधी नकली नोट बनाने वाले गिरोह के सदस्य है जो लखनऊ में 32 लाख के नकली नोट के साथ गिरफ्तार किए हैं उन्होंने कहा कि इनके पास से एक बिना नम्बर की गाड़ी भी बरामद की गई है। एसएसपी क्लानिधि नैथानी ने कहा कि पकड़े गए तीनो अभियुक्त में एक लखनऊ का है जबकि दो फतेहपुर के हैं उनका कहना था कि इन दोनों जगह पुलिस की टीम भी रवाना कर दी गई है और सघनता से इस पूरे मामले में लिप्त लोगो की जानकारी इकट्ठा की जा रही है।