108 यूनिट रक्त-दान का लक्षय
लखनऊ, विमल किशोर । राजधानी लखनऊ के हजरतजंग चौराह स्थित डॉ. श्याम प्रसाद मुख़र्जी सिविल अस्पताल में लखनऊ भारतीय जनता पार्टी द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी के अवसर पर रक्त-दान शिविर का आयोजन किया गया । बीजेपी महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा के नेतृत्व में चले इस रक्त-दान शिविर में 108 यूनिट ब्लड डोनेट करने का लक्षय रखा गया ।
इस कार्यक्रम के मूख्य अतिथि के रूप में उ.प्र.सरकार के मंत्रियों में सुनील बंसल, डॉ.रीता बहुगुणा जोशी, स्वाति सिंह और नीरज बोरा शामिल हुए। इस रक्त-दान शिविर में बीजेपी के अनुराग मिश्रा ने भी रक्तदान किया। सिविल अस्पताल में बीजेपी महानगर अवध प्रशान्त के राकेश श्रीवास्तव, अशोक तिवारी ,विनोद कुमार के साथ अन्य कार्यकताओं ने रक्त-दान में आगे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।