हरदोई : हरदोई-लखनऊ मार्ग के चौड़ीकरण के ठप पड़े कार्य को गति मिलनी शुरू हो गई है। शासन ने 30 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी है। लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता अजय कुमार वर्मा ने गुरुवार को पालपुर से लखनऊ चुंगी तक चौड़ीकरण के लिए मार्ग की दोनों ओर नाप कराई। साथ ही इसके कार्य भी शुरू करा दिया है।अधिशासी अभियंता ने बताया कि शासन ने लखनऊ मार्ग को हरदोई सीमा तक तीन लेन में निर्मित कराया जा रहा है। शासन ने बुधवार को जिले के लिए 30 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है। धनराशि मिलने से शहर की ओर से मार्ग के चौड़ीकरण के लिए कार्य शुरू कराया गया है। गुरुवार को उन्होंने अभियंताओं की टीम के साथ पालपुर के करीब से मार्ग को चौड़ीकरण के लिए नाप कराते हुए चिह्नांकन कराया। साथ ही इसके कार्य भी शुरू करा दिया। बताया कि पालपुर तक चौड़ीकरण के लिए करीब 6 किलोमीटर मार्ग पर कार्य होना शेष है। मार्ग के चौड़ीकरण होने से शहर की लखनऊ चुंगी तक मार्ग गड्ढामुक्त एवं चौड़ा हो जाएगा।