मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मिले व्यापारी
लखनऊ :-अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की आबादी को देखते हुए एवं लखनऊ में भर्ती मरीजों में अन्य जिलों के मरीजों की संख्या को देखते हुए लखनऊ के बाजारों को खोलने की मांग की है
संदीप बंसल ने कहा कि आज लखनऊ में 1300 सक्रिय मामले हैं परंतु आज लखनऊ के मरीजों की संख्या मात्र 46 है उसमें से अन्य जनपदों के भी मरीज है उनकी संख्या और लखनऊ की आबादी को देखते हुए अब लखनऊ का बाजार खुलना चाहिए व्यापारियों ने 14 अप्रैल से लखनऊ में सेल्फ लॉकडाउन लगा रखा है और लखनऊ की स्थिति सामान्य होने तक बाजारों को बंद रखने का निर्णय लिया था जो कि स्थिति अब सामान्य हो चुकी है इस संदर्भ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से उन्होंने अन्य जनपदों के मरीजों की संख्या मांगी “मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय भटनागर” ने अति शीघ्र इस पर कार्यवाही करके व्यापारियों को सकारात्मक आश्वासन दिया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मिलने वाले प्रमुख व्यापारी नेताओं में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मंत्री रिपन कंसल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं लखनऊ के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल,प्रदेश
प्रवक्ता एवं लखनऊ के महामंत्री सुरेश
छाबलानी, कार्यवाहक अध्यक्ष जावेद बैग
शामिल रहे।
भवदीय
सुरेश छाबलानी
महामंत्री
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल