लखनऊ 10 जून 2019: फ्लेक्सस्टोन ने उत्तर प्रदेश कि राजधानी लखनऊ मैं अपना पहला स्टोर लांच किया।पूरे भारत मैं फ्लेक्सस्टोन कि ये 45 गैलरी है । इसके ब्रांड एम्बेसडर सुनील शेट्टी ने इसका उदघाट्न किया जोकि विभूति खंड गोमती नगर लखनऊ मैं स्थित है ।फ्लेक्सस्टोन ने राजधानी में अपनी जड़ों को फैलाने और मजबूत करने के लिए अपने ग्राहकों को एक छत के नीचे आंतरिक और बाहरी दीवार के लिए आधुनिक और क्लासिकल विकल्पों की एक विस्तृत श्रृंखला पेश की है फ्लेक्सस्टोन अपने उत्पादों की विस्तृत रेंज को 4500 वर्ग फीट के बड़ी सी गैलरी में प्रदर्शित किया ।
फ्लेक्सस्टोन के मालिक श्री अनुराग अग्रवाल जी ने बताया कि, “एक सामाजिक संगठन होने के कारण फ्लेक्स्टोन ने इको-फ्रेंडली उत्पाद प्रदान करने का प्रयास किया है जहां 80ः कच्चे माल का पुनर्नवीनीकरण किया जाता है।फ्लेक्सस्टोन द्वारा बनाया गया प्रत्येक उत्पाद हैंड मेड ’है।” उनके डिजाइनों में बेहतरीन कारीगरी का नमूना साफ दिखता है। उत्पादों को स्थापित करना आसान है, और प्रकृति के अनुरूप भी है ।
फ्लेक्सस्टोन द्वारा नई लाइटवेट रेंज नॉन-पोरस और सभी मौसम के लिए है जो इसे एलगी और फंगस के संक्रमण से बचाता है। यह प्रोडक्ट्स लगाने में सरल और आसान हैं। फ्लेक्सस्टोन अपने ग्राहकों को एक्सक्लूसिव और इनोवेटिव प्रोडक्ट रेंज प्रदान करना सुनिश्चित करता है।