बैंक, 15 सितंबर को 1090 चैराहा पर उद्घाटन कार्यक्रम के आयोजन के लिए पूरी तरह तैयार है
लगभग 3500 प्रतिभागी लेंगे मैराथन में हिस्सा
एसबीआई के सीजीएम, लखनऊ सर्किल, सलोनी नारायण झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगी
क्वीन आॅफ इंडियन ट्रैक ऐंड फिल्ड, पी.टी. उषा; भारतीय फिल्मों के अभिनेता, निर्माता एवं उद्यमी, सुनील शेट्टी और भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी, भूवनेश्वर कुमार इस कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहेंगे
5 कि.मी. के धावकों को मैराथन के बाद पौधारोपण हेतु पौधों के बीज दिये जायेंगे
धावकों को दी जाने वाली टी-शर्ट 100 प्रतिशत रिसाइकल्ड सामग्री से तैयार है
लखनऊ – 11 सितंबर, 2019 – हमारी भावी पीढ़ियों के लिए टिकाऊ पर्यावरण एवं बेहतर जीवन उपलब्ध कराने के क्रम में, भारतीय स्टेट बैंक एसबीआई ग्रीन मैराथन के तीसरे संस्करण के साथ वापस आ चुका है। बैंक के इस वार्षिक महत्वपूर्ण आयोजन की उद्घाटन दौड़ 15 सितंबर, 2019 को लखनऊ में होगी। बैंक द्वारा 1090 चैराहा पर सुबह 5ः30 के बाज 5 कि.मी., 10 कि.मी. और 21 कि.मी. दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। क्वीन आॅफ इंडियन ट्रैक ऐंड फिल्ड, पी.टी. उषा; भारतीय फिल्मों के अभिनेता, निर्माता एवं उद्यमी, सुनील शेट्टी और भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी, भूवनेश्वर कुमार इस कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहेंगे।
एसबीआई ग्रीन मैराथन का 3रा संस्करण 15 शहरों में आयोजित होगा, जिसकी शुरूआत लखनऊ से हो रही है। इसके बाद, यह दौड़ गुवाहाटी, मुंबई, बेंगलुरू, नई दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, तिरूअनंतपूरम, अहमदाबाद, भोपाल, पटना, जयपुर में आयोजित होगी और चंडीगढ़ में आयोजन के साथ यह संपन्न हो जायेगी।