28 C
Lucknow
Thursday, December 12, 2024

लखनऊ में शुक्रवार सुबह पुलिस ने एनकाउंटर में शार्प शूटर सुनील शर्मा को मार गिराया

 

 

 

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार सुबह पुलिस ने एनकाउंटर में शार्प शूटर सुनील शर्मा को मार गिराया। सुनील इसी जुलाई महीने में लखनऊ कोर्ट में पेशी के दौरान फरार हो गया था। इसके बाद से ही पुलिस की 4 टीम इसकी तलाश में लगी थी। शुकवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ये कार्रवाई की। इस पर 15 हज़ार का इनाम था |सभाषद पप्पू पांडेय की हत्या का आरोपी जेल से एक महीने पहले फरार हुआ था ।जेल में रहकर व्यापाराइयो से मांग रहा था रंगदारी।लखनऊ पुलिस ने आज तड़के सुबह पूर्व पार्षद पप्पू पांडेय के हत्यारोपी और व्यापारियों से रंगदारी वसूलने वाले बदमाश सनील शर्मा को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है,, चिनहट निवासी खूखार अपराधी सुनील शर्मा एक महीने पहले ही पेशी के दौरान लखनऊ के वजीरगंज इलाके से फरार हुए था |

लखनऊ पुलिस के जांबाज़ गाज़ीपुर थाने के इंस्पेक्टर गिरजाशंकर त्रिपाठी को इस बात की सूचना मिली थी एक बाइक से आदमी जा रहा है जिस पर एसओ गोसाईगंज डीके शाही और इंपेक्टर गाज़ीपुर ने अपराधी को पकड़ने के लिए मशक्कत की लेकिन वो भागने लगा , शहीद पथ पकड़ते ही बदमाश सुनील शर्मा गोमती बैराज के रास्ते में मुड गया जहा उसकी बाइक कुछ ही दूर जाते ही फिसल गयी और वो घबराता हुए अपनी पिस्टल से पुलिस के ऊपर फायरिंग करने लगा जिसके बाद पुलिस और बदमाश में गोलियों की बौछार शुरू कर दी बदमाश सुनील के पास कंट्री मेड 2 पिस्टल भी मुठभेड़ में पायी गयी है और वही कई कारतूस घटना स्थल से बरामद हुई है , लखनऊ पुलिस के अफसरों दी इस दौरान अपराधी सुनील शर्मा के मुठभेड़ के दौरान सीने में गोली लग गयी जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करया गया जहा इलाज के दौरान खूंखार अपराधी ने दम तोड़ दिया | इस दौरान एनकाउंटर की खबर मिलते ही एडीजी जोन अभय प्रसाद मौके पर पहुंचे और टीम को खूंखार अपराधी को मार गिराने की बधाई दी और साथ ही वहा पुलिसकर्मियो की हौसलाअफ़ज़ाई करते हुए उन्हें इनाम देने की भी शिफारिश की |इस एनकाउंटर में पुलिस और बदमाश की इस मुठभेड़ में एक खूंखार अपराधी से लखनऊ पुलिस ने एक सफलता हासिल की है तो वही रंगदारी से पीड़ित व्यापारियों ने भी राहत की सांस ली है |

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें