28 C
Lucknow
Tuesday, December 3, 2024

लखनऊ में समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन आज, अखिलेश बन सकते हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष.

लखनऊ NOI मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समाजवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष या कार्यकारी अध्यक्ष बन सकते है. आज लखनऊ में होने वाले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में कई बड़े फैसले हो सकते हैं. ये सम्मेलन जनेश्वर मिश्र पार्क में होगा.

खबर आ रही हैं कि इस सम्मेलन में शिवपाल नहीं आ रहे है, लेकिन मुलयाम सिंह आएंगे या नहीं ये साफ नही है. सम्मेलन में शिवपाल को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया जा सकता है और अमर सिंह को एक बार फिर पार्टी से बाहर किया जा सकता है.

बता दें कि राष्ट्रीय सम्मेलन बुलाने के लिए 40 फीसदी सदस्यों की मंजूरी लेनी होती है . यहां अखिलेश के पास 40 फीसदी से ज्यादा का समर्थन हैं.

यादव परिवार पांच सासंदो में से मुलयाम को अगल कर दिया जाए तो पत्नी डिंपल, चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव, रामगोपाल के बेटे अक्षय यादव और भतीजा तेज प्रताप यादव भी अखिलेश के साथ ही खड़े है.

  • समाजवादी पार्टी पर उनका कब्जा होगा. ये भी साफ होगा कि पार्टी जीतती है तो सीएम अखिलेश ही बनेंगे.
  • अखिलेश 403 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान करने के लिए आजाद होंगे.
  • साइकिल का चुनाव चिन्ह भी वही बाटेंगे
  • अखिलेश का विरोध करने वाले नेता हाशिए पर चले जाएंगे.

अमर सिंह उत्तर प्रदेश में समाजवादी परिवार के दंगल में अखिलेश समर्थकों के निशाने पर रहे हैं. खुद अखिलेश भी बिना नाम लिए सारे विवाद के लिए एक बाहरी शख्स को जिम्मेदार ठहराते रहे. इस पर लंदन में बैठे अमर सिंह ने कहा कि उन्हें बेवजह विलेन बनाया जा रहा है.

मुलायम और अखिलेश के बीच सुलह की शर्तों में अमर सिंह को पार्टी से निकाले जाने की शर्त की भी चर्चा थी, हालांकि इस पर किसी ने खुल कर कुछ नहीं कहा और न ही अभी ऐसा कोई फैसला हुआ है लेकिन खुद अमर सिंह का कहना है कि ये नेताजी को तय करना है कि कौन गलत और कौन सही है.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें