लखनऊ। राजधानी लखनऊ में रैपिडो बाइक टैक्सी का आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है।3₹/किमी के हिसाब से रैपीडो बाइक आपको सैर कराएगी।इसे बुक करने के लिए आप एक एप डाउनलोड कर बुक कर सकते है।
रैपिडो सिटी हेड सचिन ने बताया कि ये ट्रांसपोर्ट की बेहतर सुविधा कम लागत में उपलब्ध कराएगी।रैपिडो पहले से ही बनारस, आगरा शहर में लॉन्च कर दिया गया है।