क्लब रीगल शानदार स्थान और उत्कृष्ट सेवा करेगा प्रदान लखनऊ 20 अक्टूबर 2018 नवाबों के शहर में एक शानदार बैंकट हॉल क्लब रीगल का भव्य उद्घाटन हुआ इस शानदार लग्जरी बैंकट हॉल ने पहले ही नजर में अपने मेहमानों को आकर्षित कर लिया है सभी सुविधाओं से लैस यह होटल लखनऊ फैजाबाद रोड स्थित है और उत्कर्ष सेवा प्रदान करने के लिए तैयार है क्लब रीगल के उद्घाटन के दौरान एक उल्लास पूर्ण समारोह का आयोजन हुआ जिसमें प्रसिद्ध बॉलीवुड गायिका जोनिता गांधी की उपस्थिति में चार चांद लगा दिए क्लब रेगल अनुकूलित सेवा की विशाल श्रंखला अपने उपभोक्ताओं को पेश करने के लिए तैयार है वह यह हाल सच्ची लखनवी मेहमान नवाजी के लिए उपयुक्त है 3 अत्याधुनिक बैंकट हॉल के साथ कॉन्फ्रेंस हॉल अपने किसी भी छोटे या बड़े कॉरपोरेट या निजी आयोजन को सहजता से पूरा करने में सक्षम है बच्चों के लिए आनंददायक खेल क्षेत्र टेनिस कोर्ट फिल्मों की लाइव स्क्रीनिंग के मिनी थियेटर विला रहने के लिए कमरे स्विमिंग पूल जिमनासियम और स्पा एवं तमाम सुख सुविधाओं से लैस यह बैंक्विट लखनऊ ही नहीं पूरे यूपी की इंडस्ट्री में एक नया आयाम हासिल करने में सक्षम है