28 C
Lucknow
Saturday, October 5, 2024

लखनऊ,- वी लेकर आए हैं टी20 के प्रशंसकों के लिए नया रोमांच, अब आप मैच देखने के साथ-साथ खेलने का लुत्फ़ भी उठा सकते हैं

देश के सबसे बड़े खेल आयोजन की शुरूआत के साथ वीवो आईपीएल 2021 के एसोसिएट मीडिया स्पाॅन्सर और भारत के अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाता वी ने गेम की लोकप्रिय अवधारणा पर आधारित एक रोचक पहल ‘प्ले अलोंग’ का लाॅन्च किया है, जिसके माध्यम से आप लाईव टी20 लीग देखने के साथ-साथ खुद भी खेल सकते हैं। यानि आप अगले 52 दिनों तक रोज़ाना अकेले या अपने दोस्तों के साथ 60 मैच खेल सकते हैं और मस्ती के साथ-साथ ढेरों रिवाॅर्ड्स भी पा सकते हैं। वी उपभोक्ताओं के लिए आॅनलाईन गेमिंग वी देखो भी, खेलो भी, जीतों भी लेकर आया है, जिसके तहत उपभोक्ता 9 अप्रैल से 30 मई 2021 के बीच रोज़ाना ढेरों पुरस्कार और बंपर टूर्नामेन्ट पुरस्कार जीतने का मौका पा सकते हैं। डिज़नी प्लस हाॅटस्टार के साथ साझेदारी में वी ने यह ऐलान किया है, जिसके तहत वी के उपभोक्ता अपने मोबाइल फोन के ज़रिए आईपीएल टी20 गेम लाईव देख सकते हैं, फिर चाहें वे कहीं पर भी हों। एक अलग पहल के तहत वी ने उपभोक्ताओं को मैच ब्रेक के दौरान ‘वी फैन आॅफ द मैच’ खेलने के लिए भी आमंत्रित किया है, जिसके तहत उन्हें आईफोन सहित आकर्षक पुरस्कार जीतने का मौका मिलेगा। वी के उपभोक्ता हर मैक ब्रेक के दौरान वी के फेसबुक पेज, वी इंस्टाग्राम पेज और ट्विटर पर ‘वी फैन आॅफ द मैच’ खेल सकते हैं। प्रतिभागियों को खेले जा रहे लाईव मैच के बारे में आसान से सवालों के जवाब देने होंगे। हर मैच में कुल 20 सवाल पूछे जाएंगे। सबसे ज़्यादा सही जवाब देने वाले प्रतिभागी को उपहार दिए जाएंगे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें