28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

लखीमपुर खीरी में चोरों का बोलबाला पुलिस खामोश! तीन घंटे बाद पहुंची पुलिस

शरद मिश्रा,लखीमपुर खीरी । यूं तो खीरी जिले के युवा तेजतर्रार व अत्यन्त कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस. चिनप्पा ने काफी हद तक खीरी जिले में बढ़ते क्राइम को रोका है मगर कभी कभी पुलिस इतना सुस्त नजर आती है कि या यूं कहें कि कुछ वर्दीधारियों को अपनी डियूटी के प्रति कोई लगाव नही जिससे पुलिस की इस वर्दी जिन्हें हम अपना रक्षक भी कहते है उनपे उंगली उठना तय हो जाता है।

बताते चले की सुरेश कुमार जो निघासन ब्लाक में ग्राम विकास अधिकारी है जिनका मकान लखीमपुर खीरी शिव कालोनी में है और रक्षा बंधन के दिन सभी लोग अपने गाँव गए थे जिससे बीती रात चोरों ने इनके मकान में लाखों के जेवर व लगभग 35 हजार की नगदी पे हाथ साफ कर दिया सुबह घर पे पहुचने पर घर वालों को जानकारी हुई जिससे संकटादेवी पुलिस चौकी पर चोरी का प्रार्थनापत्र दिया गया मगर 3 घटने बीत जाने के बाद भी पुलिस घटनास्थल पर नही पहुँची जिससे पुलिस विभाग की कार्यशैली पे उंगली उठना तो तय है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें