अब्दुल नासिर बहराइच
आज मृतक किसान गुरुविंदर सिंह के घर पहुंची हरियाणा की पूनम पंडित की वहाँ मौजूद पुलिस वालों से हुई हल्की नोक झोंक । इस दौरान एक पुलिस वाला पूनम पंडित के हाथ जोड़ता नजर आया ।
बहराइच जिले के मटेरा थाना क्षेत्र के ग्राम मोहरनिया पहुंची पूनम पंडित मृतक गुरविंदर सिंह के घर ।
पूनम पंडित ने कहा के मंत्री को बर्खास्त किया जाए मंत्री रहते हुए भला इंसाफ कैसे मिलेगा ।
यहां मृतक के परिजनों से मुलाकात के बात पत्रकारों से बात करते हुए पूनम पंडित ने कहा के जब तक पीड़ित परिवार को इंसाफ नहीं मिल जाता तब तक हम लोग उनके साथ हैं ।
बाईट – पूनम पंडित – समाज सेवी महिला ।