सरफराज अहमद की रिपोर्ट – लखीमपुर खीरी।
जनपद लखीमपुर खीरी क्षेत्र में स्थित विनोद पैलेस में राज सिने प्रोडक्षन और नवल एंटरटेनमेंट फिल्म बैनर तले शीघ्र शुरू होने वाली भोजपुरी फीचर फिल्म लगन के लिए काॅस्टिंग आॅडिषन का आयोजन करके फिल्म का डेमो पोस्टर भी रिलीज किया गया। आॅडिषन में एक्टिंग और डांस में रूचि रखने वाले क्षेत्रीय कलाकारों के अलावा दूर दराज से आने वाले दर्जनों प्रतिभागियांे ने भी षिरकत कर अपना भाग्य आजमाया।
रिजवान खान ने काॅमिक और शायराना अन्दाज में दिलचस्प एंकरिंग करते हुए प्रतिभागियों का प्रोत्साहन किया। कम बजट में तैयार की जा रही इस फिल्म में पात्रों के चयन के लिए लियाकत, दिनेष, मंजीत, भानू, विषाल आदि की प्रतिभा सराही गई। निर्णायक मण्डल में फिल्म लगन का निर्देषन कर रहे डी0 पी0 श्रीवास्तव, अभिनेता राज खान और एक्षन डायरेक्टर आमिर सिद्दीकी शामिल हुए। आॅडीषन के आयोजन में अनिल बलमवा, गुड़िया, संतोष, विजय वर्मा, अक्षय और विनोद निषाद आदि का काफी सहयोग रहा।