28 C
Lucknow
Wednesday, October 16, 2024

लगन से पढ़ाई करने वाले छात्रों को मिलती है कामयाबी विदाई समारोह में छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति से जमाया रंग

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOi-

उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर सच्ची लगन के साथ पढाई करने वाले छात्रों को मिलती है कामयाबी यह बात संयुक्त लोक समाज एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमाशंकर यादव ने छात्र छात्राओं के विदाई समारोह में कही इस समारोह में छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर रंग जमा दिया
गुरुवार इलाके के पाताबोझ में स्थित सुंदर लाल श्रीवास्तव माध्यमिक विद्यालय में बोर्ड परीक्षा को लेकर हाईस्कूल के छात्र छात्राओं की विदाई को लेकर समारोह का आयोजन गया । समारोह में
विद्यार्थियों ने सभी अतिथि अध्यापक व अध्यापिकाओं का स्वागत तिलक लगाकर किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने आये संयुक्त लोक समाज एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमाशंकर यादव ने सम्बोन्धित करते हुए कहा कि जो छात्र मन लगाकर लगन के साथ पढाई करते हैं उनको सफलता हर हाल में मिलती है विद्यार्थियों ने बडे़ उत्साह के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुये नृत्य, कविता गान, भाषण व अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।इस सफल आयोजन पर विद्यालय के प्रबंधक रोहित श्रीवास्तव ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुये कहा भविष्य में भी अनेक सफलता प्राप्त करें। अंत में स्कूल के प्रधानाध्यापक रामकुमार विष्वकर्मा द्वारा अतिथियों सहित छात्र छात्राओं को उपहार देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर संयुक्त लोक समाज एसोसिएशन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी के डी सिंह,प्रदेश सचिव अरुण शर्मा,ब्लाक अध्यक्ष सरदार खाँ अध्यापक लालाराम यादव रवि शर्मा,जूली सिंह,मयताली, अजित सिंह, सत्य प्रकाश,राजेश कुमार,आर के सिंह ओमप्रकाश यादव गोलू सिंह सहित काफी संख्या में अभिभावक व छात्र छात्राये मौजूद रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें