सरफराज सिद्दीकी NOI
नानपारा, बहराइच – नानपारा के शिवपुर रोड स्थित गल्ला मण्डी के पीछे नई बस्ती में सोमवार से हो रही लगातार बारिश से भंयकर जल भराव हो गया, भारी जल भराव के कारण तीन दर्जन से अधिक परिवार अपने घरों के फंस गये आज बीती रात्रि में हुई भारी बरसात से नई बस्ती में अत्याधिक पानी भर गया और आवागमन ठप हो गया लोगो ने स्थानीय प्रशासन सूचना दी, सूचना पाकर उपजिलाधिकारी सिद्धार्थ यादव, तहसीलदार मघु सूदन आर्यन, बाढ प्रभारी सलीम अहमद सहित राजस्व टीम अपने साथ एन0डी0आर0एफ0 टीम और मेडिकल टीम डा0 अजय यादव, ए०आर०ओ० धर्मेन्द्र चैहान, प्रमोद शुक्ला, बी०एच०डब्लू० सय्यदा परवीन, प्रेमचन्द्र गौड़ आदि पहुच गयी।एन0डी0आर0एफ0 टीम ने मोटर बोट की यहायता से 20 परिवारों को मय सामान और जानवरो सहित बाहर निकाला कुछ परिवार के लोग स्वयं निकल गये थे, मेडिकल टीम ने पीड़ित में दवाएं वितरित की, बाढ़ प्रभारी ने पीड़ित में लन्च पैकेट और अन्य सामग्री वितरित कराई।