जितेन्द्र सिंह (विकास) न्यूज वन इंडिया रिपोर्टर नानपारा
*आए दिन हो रही चोरियों के बावजूद नानपारा का प्रशासन नाकाम दिख रहा है विगत दिनों कई लाखों की चोरियां हो चुकी हैं व कई दुकानों के ताले टूट चुके हैं उसी क्रम में आज दिनांक 26-27 नवंबर 2018 को रात में अलग अलग दुकानों के ताले तोड़े गए जिसमें से तीन में से सामान गायब है और एक का सिर्फ ताला टूटा है आखिर लगातार हो रही चोरियों के बावजूद प्रशासन क्या कर रहा है प्रशासन क्यों मौन है प्रशासन क्यो चोरों को पकड़ नहीं रहा आखिर इन लगातार हो रही चोरियों का जिम्मेदार कौन है अग्रवाल ग्रेन मर्चेंट की दुकान में जो सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था उससे सीसीटीवी फुटेज से वीडियो मिली है जिसमें चोर आंशिक रूप से दिख रहा हैआखिर इस तरह से बेलगाम चोरों पर लगाम कसना प्रशासन जरूरी क्यों नहीं समझता जिले के पुलिस अधीक्षक डाक्टर गौरव ग्रोवर साहब लगातार कार्यवाही करने के मामले में सुर्खियों में बने रहे किंतु इस पर शिकंजा नहीं कस सके क्योंकि विगत कई दिनों से एवं महीनों से लगातार घटनाएं घटित होने का क्रम नहीं टूट रहा। अग्रवाल ग्रेन मर्चेंट के मालिक संजय अग्रवाल ने बताया की 20 से ₹25000 सिक्के जो रखे हुए थे उस पर चोरों ने हाथ साफ किया उसके अलावा और भी सामान ले गए न्यूज वन इंडिया के साथ जितेंद्र सिंह (विकास) की रिपोर्ट