नई दिल्ली। लगातार त्योहारों के आने के कारण बैंकों में कई दिनों की छुट्टी रहेगी। इस बार लगातार 4 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। इसलिए आपको बैंक से संबंधित जो भी काम है वह जल्दी निपटा लें वर्ना आपको परेशानी का सामने करने पडेगा। लगातार त्योहारों होने के कारण कैश की जरूरत पडे तो पहले अपने काम पूरा कर ले। आने वाली 29 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक 4 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे।
यदि आपको बैंक में चेक जमा कराना है, ड्राफ्ट बनवाना है, पैसे जमा कराने-निकालने हैं तो आपको इन तारीखों का ध्यान रखना होगा। बैंको में कैश जमा करना, नए खाते खुलवाने, एफडी बनवाने-एफडी तुड़वाने के लिए बैंक जाना है तो नीचे दी गई तारीखों का विशेष ध्यान रखें। इन तारीखों में आप बैंक के कामकाज निपटा नहीं पाएंगे।
कब-कब बंद रहेंगे बैंक
29 सितंबर : दुर्गा नवमी की छुट्टी
30 सितंबर : विजयादशमीa या दशहरा की छुट्टी
01 अक्टूबर : रविवार की छुट्टी
02 अक्टूबर : गांधी जयंती का अवकाश