नई दिल्ली। अपने दोस्तों से बातें शेयर करना सभी को अच्छा लगता है. लोग दोस्तों से अपने के बारे में कई अंतरंग बातें तक शेयर कर लेते हैं. भी अपनी पक्की दोस्त को रिश्ते और से जुड़ी बातें बताती हैं. ये बातें क्या हो सकती हैं, इस बारे में हम नीचे बता रहे हैं।
लड़कियों को अपनी सहेली से अपने पार्टनर के व्यवहार के बारे में बातें करना अच्छा लगता है. वो सहेली को उसकी आदतों और केयर के बारे में बताती हैं. कई बार उसके साथ हुए की बातें भी शेयर कर लेती है,कई बार लड़कियां अपनी सबसे अच्छी दोस्त से रिश्ते में झगड़े के बारे में भी बात करती हैं. वह रिश्ते के बीचे की समस्या सामने रखती हैं और सलाह भी लेती हैं।
वह अपनी घर की आर्थिक समस्याओं पर भी बात करती हैं. अपनी और ब्वॉयफ्रेंड की और कमाई पर चर्चा करती हैं, अगर लड़की को अपने पार्टनर पर किसी और से संबंधों होने का शक है, तो भी वह अपनी सहेली से इस बात को शेयर करती हैं और उसकी सलाह मांगती हैं।