नई दिल्ली, एजेंसी । पुरुष लड़कियों के ब्यूटी टिप्स फॉलो करने से बचते हैं। वे उनकी तरह फेसवॉश, कंडीशनर, फेस पैक आदि का इस्तेमाल नहीं करते। लेकिन बता दें कि ये टिप्स सिर्फ लड़कियों लिए ही नहीं, आपके लिए भी फायदेमंद हो सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ जरूरी टिप्स के बारे में जिन्हें मर्दों को बिना झिझके आजमाना चाहिए।
पुरुषों को लगता है कि सनस्क्रीन लोशन सिर्फ लड़कियों के लिए ही बना है, लेकिन ऐसा नहीं है। आपको भी घर से निकलते समय अपनी त्वचा के हिसाब से सनस्क्रीन लोशन जरूर लगाना चाहिए।
पुरुषों को हमेशा अपने साथ डियोड्रेंट रखना चाहिए और समय-समय पर वॉशरूम जाकर इसे लगाते रहना चाहिए। लेकिन अधिक डियोड्रेंट के इस्तेमाल से बचें।
सर्दियों के मौसम में त्वचा रूखी हो जाती है। इसलिए मर्द वाली फेयरनेस क्रीम की जगह मॉश्चराइजर का इस्तेमाल करें।
लड़कियों की तरह लड़कों को भी होठों का ध्यान रखना चाहिए। होठों की देख-रेख के लिए कुछ घरेलू नुस्खे अपनाए जा सकते हैं। इसके अलावा होठों पर लिप बाम भी जरूर लगाएं।
शैम्पू करने के बाद बालों में कंडीशनर लगाना ना भूलें । इससे आपके बालों में चमक आ जाएगी।
लड़कों को बाथरूम में जो भी साबुन मिलता है, यूज कर लेते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो बता दें कि साबुन से बेहतर है कि आप शॉवर जेल से नहाएं। इससे त्वचा कोमल बनती है।