पेइचिंग।चीन में एक इंजिनियर ने एक रोबॉट बनाकर उसी से शादी भी कर ली। 31 साल के जंग जियाजिया ने एक सादे समारोह में रोबॉट से शादी की। उन्होंने इसका नाम यिंगिंग रखा है। यह रोबॉट चीनी अक्षर और तस्वीरों को पहचान सकता है और कुछ साधारण से शब्द भी बोल सकता है। अभी यह रोबॉट ज्यादा विकसित नहीं है, लेकिन आने वाले दिनों में वह इसे और भी हाईटेक बनाना चाहते हैं।
2011 में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस क्षेत्र में शोध करने वाले जंग ने एक साल पहले इस रोबॉट को बनाया था। जंग ने कहा, ‘अपने साथी को खुद बनाने का मेरा सपना आखिरकार पूरा हुआ। मैं अपने हर घर में रोबॉट देखना चाहता हूं और मैं वास्तविक रोबॉट गर्लफ्रेंड बनाना चाहता हूं।’
रोबॉट से शादी करने के बाद उनके दोस्तों ने कहा कि कॉलेज के जंग को कॉलेज में एक लड़की से प्यार हो गया था और लड़की ने उनके प्यार को ठुकरा दिया था। लड़की न मिलने के कारण उन्होंने रोबॉट से शादी कर ली। जंग ने अपने दोस्तों की इन बातों को मजाक बताते हुए कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था। उन्होंने बताया कि वह यूनिवर्सिटी के दिनों से ही ऐसा रोबॉट बनाना चाहते थे।
एक कंपनी में तीन साल काम करने वाले आर्टिफिशल इंजिनियर जंग अब अपने गांव में खुद का स्टार्ट अप चलाते हैं। उनके स्टार्ट अप का नाम है ‘ब्रेन ऑफ थिंग्स’। उन्होंने अपनी इस रोबॉट वाइफ को कंपनी का प्रवक्ता बना दिया है। एक टीवी चैनल से बात करते हुए उन्होंने बताया कि वह इस रोबॉट को और ज्यादा विकसित करने में लगे हैं। उनका कहना है कि वह इसे इतना विकसित करना चाहते हैं जिससे वह चलने लगे और घरेलू काम भी करे।
हालांकि कई लोगों का यह भी कहना है कि जंग ने अपनी कंपनी को प्रमोट करने के लिए पब्लिसिटी स्ंटट के तौर पर ऐसा किया है। चीन के विशेषज्ञों का कहना है कि पब्लिक डिमांड को देखते हुए लग रहा है कि 2050 तक इनसानों और रोबॉट के बीच होने वाली शादियां लीगल हो जाएंगी।