28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

लय में लौटे विराट, जड़ा शानदार शतक

Viratगाले,एजेंसी। टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में अपने लाजवाब प्रदर्शन से मेजबान टीम को बैकफुट पर ढकेल दिया है। जहां पहले दिन गेंदबाजों ने दिल जीता वहीं आज दूसरे दिन बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने शतक से फैंस को झूमने पर मजबूर किया लेकिन असल रोमांच तब आया जब लंबे समय से फॉर्म से बाहर दिख रहे कप्तान विराट कोहली भी अहम समय पर फॉर्म में लौट आए और शतक जड़ दिया। हालांकि विराट 103 रन बनाकर आउट हो गए।
इस मैच के स्कोरकार्ड के लिए यहां क्लिक करें
जहां स्पिनर अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 11वीं बार 5 विकेट लेने का धमाल मचाया वहीं, विराट ने 187 गेंदों पर शानदार अंदाज में अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक जड़कर इस मैच को और खास बना दिया है। गौरतलब है कि आइपीएल के बाद से विराट लगातार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में संघर्ष करते नजर आ रहे थे जिस दौरान वनडे हो या टेस्ट, उनके बल्ले से एक भी प्रभावी पारी नहीं निकली थी लेकिन विराट ने अपने इस शतक से एक बार फिर आलोचकों को करारा जवाब दिया है। 2015 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच के बाद अब जाकर विराट के बल्ले से 50 से ऊपर का स्कोर निकला है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें