28 C
Lucknow
Sunday, September 15, 2024

लव मैरिज से नाराज भाई ने सरेबाजार बहनोई के साथ कर डाला ये काम

यह घटना औरैया अछल्दा रेलवे स्टेशन की है जहाँ पर सरेबाजार दिनदहाड़े हुई हत्या से हड़कंप मच गया। मोहल्ले के युवक द्वारा बहन से प्रेम विवाह करने नाराज चल रहे भाई ने अपने बहनोई का भेजा उड़ाकर दिनदहाड़े निर्मम हत्या कर दी।अछल्दा थाना क्षेत्र के गांव रजुआमऊ निवासी राजीव कुमार ने एक साल पहले पड़ोसी पिंकी से कोर्ट मैरिज की थी।

इससे नाराज पिंकी के घरवाले राजीव से रंजिश रखने लगे थे। शादी के बाद राजीव पत्नी पिंकी के साथ दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था।बुधवार को राजीव बोडेपुर निवासी अपने मामा के लड़के की शादी में शामिल होने आया था। शुक्रवार दोपहर वह बोडेपुर से अछल्दा रेलवे स्टेशन पर एक रिश्तेदार को लेने आया था। स्टेशन रोड पर ही पिंकी के भाई पवन सिंह ने उसे घेर लिया और कनपटी पर तमंचा सटाकर फायर झोंक दिया।

गोली लगने से राजीव की मौके पर ही मौत हो गई। पवन ने दबंगई दिखाते हुए बाजार में भी तमंचा लहराया। इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर पवन तमंचा लहराते हुए भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। राजीव के भाई आशुतोष की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें