सीतापुर- अनूप पाण्डेय, मो०हाशिम अंसारी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के लहरपुर। नगर पालिका प्रशासन ने पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया। फड़ों और दुकानों से लगभग 5 किलो पॉलीथिन जब्त की। पालिका द्वारा पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। बृहस्पतिवार को पालिका एवं प्रशासन की टीम ने दुकानों और फड़ों से लगभग 5 किलोग्राम पॉलीथिन जब्त की। इस पूरे अभियान की वीडियोग्राफी भी कराई। उपभोक्ताओं से भी पॉलीथिन बैग और डिस्पोजल गिलास का उपयोग न करने का आह्वान किया गया। उपभोक्ताओं को
बाजार में कपड़े के थैले लाने को कहा गया।
पॉलीथिन खरीदने बेचने वालों को अगली बार जुर्माना लगाने की चेतावनी दी गई। इस दौरान पूर्णिमा सिंह (उप जिलाधिकारी लहरपुर) अखंड प्रताप सिंह (पुलिस क्षेत्राधिकारी लहरपुर), नीरज गौड़ (प्रधान लिपिक नगर पालिका लहरपुर), इंद्रजीत सिंह (कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लहरपुर) के साथ नगर पालिका प्रशासन की टीम व पुलिस प्रशासन की टीम मौजूद रही ।