सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आशीष गौड़/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के लहरपुर ब्लॉक की ग्राम सभा जीतामऊ का मामला है ।की जाहिरा पत्नी मो.आमीन का जो आवास बनने को आया था। ग्राम प्रधान रहमत अली के द्वारा आवास बनने के पहले ही लाभार्थियों से 20 से 25 हजार की धन उगाही कर लेते हैं ।बाद में जब आवास बनने लगता है। तब प्रधान लाभार्थी की पासबुक अपने पास रख लेते हैं और लाभार्थी से सादे बावचर पर दस्तखत करवा लेते है।उनके बाद अपनी मर्ज़ी से लाभार्थी आवास बनवाने का सामान मुहैया करवाते हैं उस सामान की खरिददरी में प्रधान का कमीशन होता है ।और उस सामान की खरीद का कोई भी रशीद लाभार्थी को मुहैया नही करवाते हैं जिसमे लाभार्थी जाहिरा पत्नी आमीन का कहना है कि अब भी हमसे प्रधान रहमत अली और पंचायत मित्र अजय वर्मा 5 हजार रुपये की मांग कर रहे है।मै 20 हजार पहले ही दे चुके हैं अब हमारे पास 5 हजार कँहा रखे हैं। जाहिरा पत्नी आमीन का कहना है कि हमने अपनी पत्नी के जेवर और तीन बकरियां बेच दी और अपने रिश्तेदारो से उधार पैसे लिए तब अपना आवास बनवा पाया हूं ,लेकिन अभी तक मनरेगा का पैसा नही मिला है लाभार्थी का कहना है कि आवास बने करीब 6 महीने हो गए हैं कल्लू नाम का आदमी जो पटरा बल्ली जो किराये पर देता हैं उसका किराया बाकी होने के कारण उसने आमीन की सायकिल छीन ली है मैं एक एक पैसे से मोहताज़ हु, अब 5 हजार कँहा से लायउ जो प्रधान और पंचायत मित्र को दु मैं सरकार से न्याय की गुहार लगा रहा हु ।मुझे न्याय मिले।