सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आशीष गौड़
सीतापुर थाना क्षेत्र लहरपुर के जमालपुर में कुदरत का टूटा कहर कच्ची दीवार गिरने से अनिल उम्र 23 वर्ष की दर्दनाक हुई मौत ये हादसा तब हुआ सुबह के समय तकरीबन 8: बजे खाना खाने के बाद अनिल हाथ धुल कर दीवाल के पास बैठा हुआ था तभी अचानक लगभग 20 वर्ष पुरानी दीवार अचानक उसी के ऊपर गिर गई जिससे अनिल उस दीवार के नीचे दबकर रह गया और जब तक कि उसे दीवाल से बाहर निकाला गया अनिल के परिवार में बीवी सहित दो बच्चे हैं एक बच्चा 6 वर्ष का एक बेटी 1 वर्ष की है दीवार गिरने के बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर लाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोसित कर दिया परिजनों में मातम छा गया लहरपुर पुलिस के द्वारा पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
बाइट-मृतक की भाभी