सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आशीष गौड़/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के लहरपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम रतौली में खेत में जानवर चऱने की शिकायत लेकर किसान संतोष के साथ साथ उसकी मां सावित्री व भाभी अनीता के साथ जानवर स्वामी के घर पहुंचा और जानवर स्वामी ने शिकायत को ना सुनकर उन तीनों पर लाठी डंडे व बांके से वार करने चालू कर दिया जिसमें किसान संतोष उम्र 22 वर्ष के सर में चोट व पैर में चोट आई है और वही संतोष की मां व उनकी भाभी अनीता के सर में काफी चोट आई जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर में भर्ती कराया गया पीड़ित अपने खेत की निगरानी को लेकर के किसान शिकायत लेकर के यदि जाता है तो क्या उस पर हाथापाई होगी संतोष का आरोप है की भागीरथ पुत्र हरिपाल लव कुश पुत्र भागीरथ संभारी पुत्र मटरू छोटकन पुत्र हरिपाल ने लाठी डंडो वह बांके से वार कर घायल किया