सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आशीष गौड़/NOI-उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर के विकास खंड लहरपुर की ग्राम पंचायत खैरल्लापुर में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रधानमंत्री के लाख प्रयासों के बावजूद स्वच्छ भारत मिशन की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे है जहां पर मानक विहीन शौचालयों का निर्माण कर अपनी जेबों को गरम किया जा रहा है सूत्रों की माने तो यहां पर ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान अपनी मनमानी तरीके से पीला ईट व मानक विहीन घटिया सामग्री का प्रयोग करके शौचालयों का निर्माण कर रहे हैं जिन पर जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं कहीं न कहीं ग्रामीणों में इस बात को लेकर आक्रोश है। उनका कहना है कि इतने घटिया सामग्री से शौचालयों का निर्माण हो रहा है कि 6 महीने के अंदर यह अपने आप ढह जाएंगे तो सवाल यह उठता है कि जब फार्मेल्टी कर शौचालयों का निर्माण करना है तो क्यों शौचालयों का निर्माण क्यों कर रहे है सरकारी धन को अपनी जेब में भरना ही उन का मकसद है ।तो स्वच्छ भारत मिशन के नाम की धज्जियां क्यों खुले आम उड़ाई जा रही हैं ।