28 C
Lucknow
Friday, September 13, 2024

लहरपुर तहसील पत्रकार एशोसिएशन का सम्मान समारोह व कम्बल वितरण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय,NOi-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के लहरपुर के इतिहास में पहली बार क्षेत्रीय विधायक सुनील वर्मा की अध्यक्षता एवं I.A.S.उप जिला अधिकारी लहरपुर की उपस्थिति में तहसील पत्रकार एसोसिएशन की तरफ से दिनांक 29-01- 2018 को कम्बल वितरण व सम्मान समारोह का आयोजन लहरपुर तहसील के निकट रामलीला मैदान में सम्पन्न हुआ । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी डॉक्टर सारिका मोहन , प्रेरणाश्रोत युवा पुलिस अधीक्षक आनंद कुल कर्णी, को उपस्थित होना था , परन्तु क्षेत्र में हुई दिन दहाड़े लूट के कारण पुलिस अधीक्षक व विभागीय कार्यों की व्यस्तता के चलते जिला अधिकारी डा० सारिका मोहन इस कार्यक्रम में नही आ सकीं । उनकी अनुपस्थिति में उप जिला अधिकारी लहरपुर शशांक त्रिपाठी ,व विधायक सुनील वर्मा ,ने तहसील पत्रकार संघ की तरफ से करीब 300 गरीब व असहाय लोगों को कम्बल वितरित किया तथा पत्रकारिता कर रहे तहसील स्तर के पत्रकारों,समाजसेवा के क्षेत्र में ,चिकित्सा के क्षेत्र में,व कोतवाली प्रभारी इंद्रजीत सिंह की अच्छी पुलिसिंग को देखते हुए संघ के अध्यक्ष ने पंकज शुक्ला ने सम्मानित कराया।जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में मधु सिंह ,चिकित्सा के क्षेत्र में डॉक्टर आशुतोष शुक्ल ,समाज सेवा के क्षेत्र में ज़ुबैर अहमद व हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के टॉपर छात्रों को विधायक व उपजिलाधिकारी के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर समानित किया गया संघ के अध्यक्ष पंकज शुक्ला ने स्वर्गीय चुन्नू पूरी को उनकी पत्रकारिता पर प्रकाश डाला और बताया की जैसे तेज तर्रार बेबाक कलम के धनी धुरंधर पत्रकार चुनन्नू की बेबाक कलम से चाहे वो प्रतिनिधि हो या कोई प्रशाशनिक अधिकारी उसे अपनी कलम से अनुशासन में रहकर काम करना सिखाया है वैसे ही आज आवश्यकता है इस तरह के युवा पत्रकारों की जिसे आज इस देश के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले मीडिया के लोगों से लोकतंत्र को मजबूती मिलती है। इस कार्यक्रम में मौजूद संघ के संरक्षक मण्डल में कमलेश मेहरोत्रा , अशोक शर्मा,सुरेश शुक्ला, अरुण सिंह आचार्य,अध्यक्ष पंकज शुक्ला, महामंत्री अविनाश दीक्षित कोषाध्यक्ष समीर पुरी, उपाध्यक्ष जेड0 आर0 रहमानी,सचिव सतीश शर्मा,संगठन मंत्री अनिल मिश्रा, मीडिया प्रभारी एहतिशाम बेग प्रभाकर शाक्य (रवी) ,मो० हाशिम अंसारी, खालिद मंसूरी, धर्मेंद्र, खुर्शीद गौरी, बादल भारती, त्रिवेणी(रिंकू शुक्ला), अमित शुक्ला, आलोक तिवारी, गोविन्द गोपाल सिंह, कौशल किशोर ,नन्द किशोर नाग , अखिलेश वर्मा गोविन्द मिश्र, नैमिष मिश्र, मनोज वर्मा, प्रशान्त अवस्थी, मो०रेहान ओंमकार वर्मा, विपिन अवस्थी, जियाउल हक राजेन्द्र मिश्र राजेश गौतम , सुनील शुक्ला के साथ साथ हरगांव से पत्रकार, हरगांव पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुनील गुप्ता , महामंत्री राकेश कुमार पाण्डेय, अभिषेक मिश्र, सुधांशु पाण्डेय प्रभात महेश्वरी ,को विधायक सुनील वर्मा ने सम्मानित किया । इस पावन अवसर पर I.A.S. उपजिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी राघवेंद्र सिंह उर्फ बबलू ,विधायक के बड़े भाई उमाशंकर वर्मा, व्यापार मंडल के अध्यक्ष अशरफ बिलाल मंचासीन रहे ।
इस सम्मान समारोह में काफी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य व प्रबुद्ध लोग लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन अशरफ बिलाल ने किया ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें