28 C
Lucknow
Tuesday, December 10, 2024

लहरपुर नगर पालिका जेई रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा एण्टी करेप्शन टीम ।

यूपी के जनपद सीतापुर- लहरपुर नगर पालिका कई वर्षों से तैनात जेई ₹50 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार . लखनऊ से आई एण्टी करेप्शन टीम ने जेई की गिरफ्तारी की लहरपुर कोतवाली में आरोपी के विरुद्ध विशेष टीम द्वारा केस दर्ज कराया गया है आपको बता दें नगर पालिका लहरपुर में जेई के पद पर आफताब अहमद कई वर्ष से तैनाथ हैं शिकायतकर्ता ठेकेदार की माने तो काम कराने के एवज में उससे ₹50000 रिश्वत मांगी गई थी आरोप है कि जेई द्वारा रिश्वत खोरी के अलग-अलग हथकंडे अपनाए जाने लगे थे जिससे ठेके दार परेशान होकर लखनऊ की एण्टी करेफ्शन टीम से शिकायत की । रिश्वत के मामले की जांच करने के लिए बनी एण्टी करेप्शन टीम बुधवार दोपहर लहरपुर कस्बा पहुंची जहां पर पचास हजार की रिश्वत लेते नगरपालिका लहरपुर में तैनात जेई आफताब अहमद को रंगे हाथ गिरफ्तार किया । जेई की गिरफ्तारी के बाद समूचे महकमे में खलबली मच गई बाद में आरोपी को लहरपुर कोतवाली ले जाया गया जहां एण्टी करेप्शन टीम की ओर से कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया पूछताछ का क्रम कोतवाली में भी देर तक चलता रहा बताया जाता है कि जेई की लगातार 8 वर्षों से इसी नगर पालिका में तैनाती रही है

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें