सीतापुर-अनूप पाण्डेय,राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर केतहसील लहरपुर के प्राथमिक विद्यालय नवीनगर प्रथम में महिला प्रधानाध्यापिका ने बेरहमी से बच्चों को पीट पीट कर कर दिया लहूलुहान।
लहरपुर तहसील क्षेत्रान्तर्गत विकास खंड हरगांव की ग्राम सभा नबी नगर के प्राथमिक विद्यालय प्रथम में तैनात महिला प्रधानाध्यापिका द्वारा बच्चों को बुरी तरह से पीटने का मामला संज्ञान में आया है।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापिका नईमा खातून ने माही पुत्र रमेश,रितेश पुत्र रमेश,आरती पुत्री रमेश एवं संजना पुत्री सागर निवासी नबीनगर को बुरी तरह पीट पीट कर लहूलुहान कर दिया।
इन बच्चों का कुसूर केवल इतना रहा कि 11 बजे प्रधानाध्यापिका से इन बच्चों ने घर जाने की बात कही । बस इतनी सी बात पर प्रधानाध्यापिका महोदया का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और न जाने किस बात से नाराज होकर बच्चों को अपने पानी पीने वाले थर्मस से ही मारना शुरू कर दिया। जिससे एक बच्चे के मुँह से खून निकलने लगा।
जानकारी पाकर मीडिया के सवालों से नजर चुराकर व चोट खाये बच्चों के अभिभावकों को आता देख प्रधानाध्यापिका नईमा खातून स्कूल से चली गयी।
जानकारी यह भी मिली है कि इससे पूर्व भी प्रधानाध्यापिका महोदय इस प्रकार की हरकत कर चुकी हैं , लेकिन अभिवावकों से मान मनौव्वल के बाद मामला रफा दफा हो गया उसके बाद से इस प्रधानाध्यापिका के हौसले बुलन्द हैं।
यह भी जानकारी मिली कि बच्चों के परिजनों ने मामले की जानकारी लहरपुर कोतवाली में दे दी है।