28 C
Lucknow
Friday, September 13, 2024

लहरपुर विकास खंड में खुली बैठक कोटे का हुवा चुनाव ।

सीतापुर -अनूप पाण्डेय,आशीष गौड़

सीतापुर के विकास खण्ड लहरपुर में खुली बैठक कोटे के चुनाव में चंद्रभान वर्मा ने दी वीरेंद्र कुमार को करारी शिकस्त
ग्राम पंचायत टकेला में कोटे का निष्पक्ष चुनाव किया गया जिसमें दो प्रत्याशियों का नामांकन हुआ वीरेंद्र कुमार व चंद्रभान सिंह वर्मा ने कोटे के लिए नामांकन किया था जिसमें खुली बैठक प्राथमिक विद्यालय टकेला में निष्पक्ष चुनाव एसडीएम राकेश कुमार की मौजूदगी में कराया गया जिसमें खुली बैठक में वीरेंद्र कुमार को 446 मत प्राप्त हुई व चंद्रभाल वर्मा को 531 मत प्राप्त हुए जिसमें चंद्रभाल वर्मा 85 मतों से विजय हुए एस डीएम राकेश कुमार के साथ साथ लहरपुर कोतवाली प्रभारी चैंपियन लाल व थाना तालगांव प्रभारी योगेश शाह सहित ढेर सारा पुलिस बल सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था कड़ी सुरक्षा के बीच निष्पक्ष चुनाव किया गया जिसमें चंद्रभाल सिंह वर्मा को 85 वोटों से जीत हासिल हुई कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए किया गया निष्पक्ष कोटे का चुनाव जो खुली बैठक के अनुसार प्राथमिक विद्यालय टकेला में संपन्न किया गया

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें