28 C
Lucknow
Saturday, November 9, 2024

लाँकडाउन के दौरान कासगंज जिले में दिल दहलाने वाला मामला…

मकान पर कब्जा न करने में नाकाम दिव्यांग ने महिला को उडाया गोली से,

भाजपा युवा मौर्चा के जिलाध्यक्ष कासगंज का साला है आरोपी,

आरोपी दिव्यांग ने दिन दहाडे मारी गोली,

लोग तमाशाबीन बनकर बनाते रहे.लाइव वीडियो

वीडियो बनाकर सोसल मीडिया पर किया वायरल,

वीडियो बनाने वालो पर भी हो सकती है कार्रवाई

रिपोर्ट- यूपी

एंकर लाँकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है।मकान पर अवैध कब्जा करने में नाकाम दिव्यांग ने एक बुजुर्गों महिला की गोलियां मारकर हत्या कर दी।हत्या करने वाला दिव्यांग आरोपी युवा भाजपा मौर्चा का जिलाध्यक्ष का साला बताया जा रहा है।फिलहाल पुलिस ने गांव में छिपे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
ये हत्या की सनसनीखेज लाइव तस्वीर कासगंज जनपद के सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव होडिलपुर की है। जहां आज दस बजे 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला जामवती पत्नी शिवशकंर की एक नहीं दो गोलियां दाग दी। जिससे महिला की मौके पर ही तडप तडप कर मौत हो गई।महिला की मौत के बाद सबसे बडा असल सवाल तो यह है कि दिव्यांग मौनू महिला को गोली मारता रहा, लोग अपनी अपनी बालकाँनी में खडे होकर तमाशा देखते रहे और वीडियो बनाकर सोसल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह दिन दहाडे हत्या की लाइव तस्वीरें देख कर हरकोई दहशत में है।आरोपी मौनू वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया था और गांव में ही जाकर एक घर में छिप गया था।हालांकि पुलिस ने आरोपी दिव्यांग को तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया है।आपको बतादें कि गिरफ्तार किया गया दिव्यांग हत्यारा भाजपा युवा मोर्चा कासगंज जिलाध्यक्ष ब्रजेश उपाध्याय का सगा साला बताया जा रहा है। आपको बता दें.कि महिला के पति की सडक हादसे में मौत हो चुकी थी, बुजुर्ग महिला निसंतान थी।इस वावत डां. पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि दिव्यांग युवक ने जामवती बुजुर्ग महिला की मकान पर कब्जा करने को लेकर गोद मारकर हत्या कर दी थी। इस सब की बीच लोग छत पर बैठकर वीडियो बनाते रहे, परंतु किसी ने महिला को बचाने का प्रयास नहीं किया और वीडियो बनाकर सोसल मीडिया पर वायरल कर दिया ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जायेगी।साथ ही उन्होंने बताया आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है
कासगंज से अतुल यादव की
वाइट-

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें