हर्बल टी पूरी तरह से प्राकृतिक गुणों से भरपूर होती है. जितनी यह सेहत के लिए अच्छी होती है. उतनी ही यह हमारी त्वचा के लिए भी फायदेमंद होती है. हर्बल टी में एंटीबैक्टीरियल और एंटीआॅक्सीडेंट गुण होते हैं. आइये जानते हैं हर्बल टी से क्रीम बनाने की विधि को.
सामग्री:
एक चम्मच एलोवेरा जूस
एक चम्मच गुलाब जल
एक चम्मच ग्रीन टी का पानी
एक चम्मच बादाम का तेल
बनाने का तरीका: सबसे पहले आप बादाम तेल को गरम कर लें. अब इसमें एलोवेरा जेल मिला लें और बाद में गुलाब जल और ग्रीन टी के रस को मिला लें. इस तरह से आपकी यह प्राकृतिक हर्बल क्रीम बनती है. अब आप इसे किसी डिब्बे में रख लें. रोज रात को सोने से पहले इस क्रीम को लगाना ना भूलें. आपको यह क्रीम जल्दी ही लाभ देगी.