28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

लाकड़ाऊंन में अब कोई नही रहेगा भूखा: हिन्दुआर्मी चीफसुशीलतिवारी लखनऊ

मई हिन्दुआर्मी_अन्न_दान_महादान_अभियान का लखनऊ में सुभारम्भ ।

कॅरोना काल और लॉक डाउन में भोजन से कोई बंचित न रहे इसकी चिन्ता हिन्दुआर्मी ने की है और अन्नदान महादान की सुरुआत की गई है ।

हिन्दुआर्मी के चीफ सुशीलतिवारी और मातृ शक्ति की अध्यक्षा रंजना मिश्रा राष्ट्रीय सचिव विनय त्रिपाठी व भारद्वाज पंकज दुबे व अन्य कार्यकर्ता के सानिध्य में राशन वितरण का हुआ सुभारम्भ ।
सुशील तिवारी ने बताया की हर जरूरतमंद तक पहुचेगा भोजन इसके लिए हेल्प लाइन नम्बर 8081502502 7379937777 8174831564 भी जारी किया गया है और लोगो से अपील की गई है कि इस पुनीत कार्य मे आगे बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले दान करे । तिवारी ने कहा कि कार्यकर्तााओं को शख्त निर्देष दिये गए है कि हर सनातनी चाहे वो किसी पंथ का हो ज़रूरत मंद तक भोजन पहुचे लेकिन कार्यकर्ता ये सुनिश्चित कर ले कि सनातनी या अपने पंथ (सिख ,जैन, पारसी व अन्य ) समाज के सभी लोग को राशन दे ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें