28 C
Lucknow
Monday, December 9, 2024

लाखो की चोरी में सदरपुर थाना क्षेत्र में दहशत पुलिस के कार्य शैली पर उठ रहे सवाल।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के सदरपुर थाना क्षेत्र में आज बीती रात चोरो ने एक घर से नगदी व सोने के आभूषणों सहित लगभग 11 लाख रुपये के माल को पार कर दिया।सदरपुर थाना क्षेत्र में जनता चोरो के ख़ौप के साथ कर रही निर्वाह वही पुलिस चोरो का पता लगाने में नाकामी का सबूत दे रही हैं।जानकारी के अनुसार थाना

सदरपुर क्षेत्र के ग्राम देवरिया निवासी सुशील कुमार पुत्र जय पाल के घर आज बीती रात चोर घर के पीछे से छत पर आ गए और घर के अंदर रखे अलमारी, बक्से,व लाकर का ताला तोड़कर 5 लाख रुपये की नगदी व 6 लाख रुपये के सोने व चांदी के आभूषण चोर उठा ले गए।घर के सदस्य सुबह उठे तो घर में बिखरा सामान देखकर हैरान रह गए।
शुशील कुमार लखनऊ ग्रामीण बैंक शाखा बाबाकुटी का बैक मित्र भी है।बैक मित्र होने के कारण 63000 रुपये बैंक ग्राहकों ने शनिवार को देर शाम जमा किया था ,वह पैसा भी घर मे ही रखा था,देर होने के कारण बैंक में जमा नही हो पाया था।।सुशील कुमार ने थाने में तहरीर देकर चोरो का पता लगाने की गुहार लगाई है।थाना प्रभारी सूर्य बली पांडेय ने बताया चोरी की जानकारी प्राप्त हुई है शीघ्र ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें