NOI गुजरात के वडोदरा से ब्लड बैंकों की लापरवाही का चौंका देने वाला सामने आया है. यहां ब्लड बैंक की लापरवाही के चलते 15 मरीजों को HIV पॉजिटिव, हेपेटाइटिस-बी और हेपेटाइटिस-सी का इन्फेक्टड ब्लड चढ़ा दिया गया. इस बाबत फूड एंड ड्रग्स डिपार्टमेंट ने इंदू वोलेन्टरी ब्लड बैंक और सुरक्तम ब्लड बैंक से जवाब भी मांगा है. इन पीड़ित 15 लोगों में 7 महिलाएं और 8 पुरुष शामिल हैं.
गौरतलब है कि ब्लड बैंक के ट्रस्टी डॉ. विजय शाह से जब इस बारे में पूछा गया उनका कहना था कि मशीन की गलती के कारण यह सब हुआ है. इस घटना के बाद गुजरात सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए नोटिस के बाद ब्लड बैंक पर ब्लड देने और लेने की पाबंदी लगाई गई है. इंदू ब्लड बैंक के ट्रस्टी डॉ. विजय शाह पूर्व में भाजपा से पार्षद रह चुके हैं. इससे पहले भी ब्लड बैंक की गलती के कारण 12 थेलेसेमिया बच्चों को HIV पोजिटिव ब्लड दिया जा चुका है, जिसके कारण 6 बच्चों की मौत हो चुकी है.