लायंस क्लब बहराइच सेंट्रल ने जीती अग्रकुल क्रिकेट…..
बहराइच :(अब्दुल अज़ीज़) NOI :- अग्रवाल सभा बहराइच द्वारा आयोजित अग्रकुल क्रिकेट प्रतियोगिता 2017 का आयोजन इंदिरा स्टेडियम बहराइच में सम्पन्न हुआ ,प्रतियोगिता के मुख्यअतिथि एस डी एम सदर गौरव राठी रहे ,प्रतियोगिता में मारवाड़ी युवा मंच , लायंस क्लब बहराइच सेंट्रल , अग्रवाल नवयुवक संघ और मारवाड़ी युवा मंच मटेरा की टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया प्रतियोगिता के फाइनल मैच में लायंस क्लब बहराइच सेंट्रल की टीम ने मारवाड़ी युवा मंच की टीम को 15 ओवर के मैच में 157 रनों के लक्ष्य दिया जिसका पीछा करते हुए प्रतिद्वंदी टीम निर्धारित ओवरों में 133 रन ही बना सकी।