28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

लालू आज करेंगे नामांकन, मिल सकती है फिर से कमान

नई दिल्ली, एजेंसी: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज रविवार को पार्टी अध्यक्ष के पद के लिए नामांकन करने जा रहे हैं. वहीँ उनका नामांकन प्रकिया महज एक औपचारिकता है. उनका निर्विरोध अध्‍यक्ष बनना तय माना जा रहा है. इसके साथ ही वे 10वीं बार पार्टी का लगातार कमान संभालेंगे. वर्ष 1997 में जनता दल से अलग होकर राजद के गठन के बाद से ही लालू प्रसाद के मुकाबले मैदान में कोई नहीं आया.
आज आम उम्मीदवार की तरह राजद के प्रदेश कार्यालय पहुंच लालू यादव नामांकन करेंगे. जिसके बाद पार्टी के संविधान के मुताबिक कई प्रक्रिया से गुजरने के बाद 21 नवंबर को राजद के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी जगदानंद सिंह पार्टी के खुले अधिवेशन के पहले लालू के निर्विरोध निर्वाचन की विधिवत घोषणा करेंगे. हर बार की तरह इस बार भी लालू का निर्विरोध अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें