लखनऊ। सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की बहू राजलक्ष्मी ने बेटे को जन्म दिया। इसी के साथ बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के घर भी एक साथ दो खुशियां आई। लालू की दो बेटियां मीसा भारती और छोटी बेटी राजलक्ष्मी ने एक ही दिन बच्चे को जन्म दिया। लालू की छोटी बेटी राजलक्ष्मी की शादी मुलायम सिंह यादव के पोते तेज प्रताप यादव से सन् 2015 में हुई थी। यह उनकी पहली संतान है।
लालू की बड़ी बेटी डॉ. मीसा भारती को बेटा हुआ है। यह उनकी तीसरी संतान है। मीसा की शादी वर्ष 1999 में शैलेश कुमार के साथ हुई थी।
मीसा भारती ने अपने बच्चे की फोटो फेसबुक पर शेयर की। मीसा भारती ने फेसबुक पर लिखा कि उनके परिवार के उपवन में एक नन्हा पुष्प आकर जुड़ा है और मां बनने के इस अहसास से एक बार फिर अभिभूत हूं।
तेज प्रताप ने भी दी जानकारी
लालू के बेटे तेज प्रताप यादव ने फेसबुक पर सूचना दी कि उनकी बड़ी बहन मीसा भारती और छोटी बहन राजलक्ष्मी मां बनीं हैं और दोनों को बेटा हुआ है। दिल्ली के नर्सिंग होम में राजलक्ष्मी ने दिया बेटे को जन्म लालू की बेटी और मुलायम की बहू राजलक्ष्मी ने दिल्ली में बुधवार की शाम में नर्सिंग होम में बच्चे को जन्म दिया। लालू की बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने अपने बेटे के जन्म की जानकारी दिन में फेसबुक और ट्विटर पर दी।