पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव अपने एक बयान से फिर विवादों में घिर गए हैं. कल नवादा में एक सभा के दौरान तेज प्रताप यादव ने एक कुत्ते को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानि आरएसएस का सिपाही कह दिया. तेज प्रताप के इस बयान पर घमासान मचने के पूरी कयास लगाए जा रहे हैं.
दरअसल, तेज प्रताप यादव कल नवादा में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. जिस मैदान में कार्यक्रम चल रहा था उस मैदान में एक कुत्ता घुस गया. उस वक्त तेज प्रताप माइक पर बोल रहे थे. जैसे ही तेज प्रताप की नज़र उस कुत्ते पर पड़ी तो उन्होंने इशारा करते हुए कहा ‘’आरएसएस के इस सिपाही को मैदान से बाहर निकालों. इधर उधर भाग रहा है. मैदान में कैसे आ गया आरएसएस का सिपाही पकड़ो-पकड़ो.’’
तेजप्रताप की यह बात सुनकर मंच पर बैठे सभी लोग ठहाके लगाने लगे.