28 C
Lucknow
Wednesday, January 22, 2025

लालू के बेटे तेज प्रताप पर आरजेडी के नेता की पिटाई का आरोप

सनोज यादव का तेज प्रताप के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया जिसकी वजह से तेज प्रताप ने सरोज यादव की घर के अंदर जमकर पिटाई की और उनके साथ गाली-गलौज भी की.

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव के ऊपर अपने ही पार्टी के एक नेता की पिटाई करने का आरोप लगा है. आरजेडी के इस नेता का नाम है सनोज यादव जो की पार्टी के कार्य समिति के मेंबर भी है सदस्य भी हैं.

दरअसल, शुक्रवार को लालू ने अपने सरकारी आवास 10, सर्कुलर रोड पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. इफ्तार में शामिल होने के लिए सनोज यादव पहुंचे थे. मगर इसी दौरान सनोज यादव का तेज प्रताप के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया जिसकी वजह से तेज प्रताप ने सरोज यादव की घर के अंदर जमकर पिटाई की और उनके साथ गाली-गलौज भी की.

सूत्रों के मुताबिक तेज प्रताप की सनोज यादव से नाराजगी की वजह कुछ और है. दरअसल, गुरुवार को सनोज यादव एक टीवी चैनल की डिबेट में आरजेडी का पक्ष रखने के लिए गए थे. कार्यक्रम खत्म होने के बाद लालू के यहां से सनोज यादव को फोन आया और उन्हें बुरी तरीके से फटकार लगाया गया और कहा गया कि उन्होंने कार्यक्रम के दौरान आरजेडी और लालू का पक्ष ठीक से नहीं रखा. तेज प्रताप इसी बात से नाराज थे और इफ्तार पार्टी के दौरान सनोज यादव को उन्होंने गाली-गलौज किया फिर पिटाई भी की.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें