28 C
Lucknow
Tuesday, November 5, 2024

लालू को जवाब में कहा अखिलेश ने ‘नो थैंक्स’

 

लखनऊ – NOI । मुलायम अखिलेश विवाद में आज कल सभी काफी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है, जहाँ नारायण दत्त तिवारी ने मुलायम को चिट्ठी लिखी थी वही लालू प्रसाद यादव ने भी अखिलेश को फोन कर सुलह करने को कहा। अगर लालू प्रसाद यादव ने जो मीडिया में कहा उसपर यकीन किया जाये तो राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने अखिलेश और मुलायम के बीच समझौता कराने की कोशिश के लिए लालू ने खुद अखिलेश को फोन किया और उन्हें अपने पिता मुलायम सिंह यादव से सुलह करने को कहा।
लेकिन यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश ने पहले तो उनकी बातों को सुना बाद में बड़ी विनम्रता से ‘नो थैंक्स’ कहकर उनका यह प्रस्ताव ठुकरा दिया। बाद में लालू प्रसाद यादव ने मीडिया से बुधवार को कहा, ‘मैंने अखिलेश को देर रात फोन कर सलाह दी थी कि वह मुलायम सिंह यादव से सुलह कर ले, लेकिन मुझे निराशा हाथ लगी.’ लालू ने माना कि यदि मुलायम और अखिलेश का गुट अलग-अलग चुनाव लड़ेगा तो इससे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को ही फायदा होगा। लेकिन राजद सुप्रीमो ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यूपी चुनाव के बाद सब ठीक हो जाएगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें