नई दिल्ली, एजेंसी । भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनी लावा ने बुधवार को मीडियम रेंज के दो फोन लॉन्च किए हैं। कंपनी ने Z-25 और Z-10 नाम के दो फोन लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमत क्रमशः 18 हजार और 11,500 रुपये है।
लावा Z-25 स्पोर्ट में 5.5 इंच 2.5 का कर्वड एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। फोन ऑक्टा कोर प्रोसेसर पर काम करता है, जिसमें 4जीबी का रैम और 32जीबी का इंटर्नल मेमोरी दी गई है। कंपनी ने फोन में 3020 एमएसएच की बैटरी दी है। कैमरे की बात करें तो इसमें 13MP का रियर कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
इस मौके पर लावा प्रोडक्ट हेड गौरव निगम ने कहा कि, लावा Z-25 और Z-10 को प्रीमियम फीचर से लैस किया गया है। फोन में जो कैमरा, फिंगरप्रिंट सेंसर, डिजाइन दिया गया है वह इस दाम में मौजूद अन्य किसी फोन से कहीं बेहतर है।
वहीं लावा Z-10 स्पोर्ट में 5 इंच का 2.5डी का कर्वड एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी ने फोन में 8MP रियर कैमरा और 5MP का सेल्फी कैमरा दिया है। फोन ऑक्टा कोर प्रोसेसर से लैस है, जो एंड्रॉयड मार्शमैल्लो 6.0 पर रन करता है। फोन में 2620 एमएएच की बैटरी लगी है। साथ ही फोन में पावर सेवर मोड और सुपर पावर सेवर मोड जैसे फीचर दिए गए हैं।
कंपनी ने बताया कि दोनों फोन दिल्ली में 23 मार्च से उपलब्ध होंगे। देश के बाकी शहरों में भी इसको जल्द उपलब्ध कराया जाएगा।