28 C
Lucknow
Monday, November 11, 2024

लावा Z10 हुआ लॉन्च, स्क्रीन टूटने पर फ्री में लगाएगी कंपनी

नई दिल्ली, एजेंसी। देसी मोबाइल निर्माता कंपनी लावा ने नया स्मार्टफोन जेड10 को लॉन्च किया है। दरअसल लवा जेड10 का अपग्रेडेड वर्जन है। लावा जेड10 में जहां 2 जीबी रैम है, वहीं नए लावा जेड10 में 3 जीबी रैम दिया गया है। फोन की बिक्री लावा के रिटेल स्टोर से हो रही है।

इस फोन में 5 इंच की एचडी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1280 पिक्सल है। डिस्प्ले पर 2.5 डी का कर्व्ड ग्लास है। फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0, 3 जीबी रैम, 16 जीबी स्टोरेज, 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जिसका अपरचर एफ 2.0 है। साथ में फ्लैश लाइट भी है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।

फोन डुअल और 4 जी सिम सपोर्ट है। फोन में 2620mAh की बैटरी दी गई है और कीमत 11,500 रुपये है। इस फोन के साथ अच्छी बात ये है कि अगर फोन की स्क्रीन 1 साल के अंदर टूट जाती है तो कंपनी फ्री में नया स्क्रीन लगवाएगी। 1 साल की वारंट के अलावा खरीदने के 30 दिनों के भीतर भी कोई दिक्कत आती है तो कंपनी फ्री में सर्विस देगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें