28 C
Lucknow
Saturday, January 18, 2025

लीबिया के पास डूबी नाव, 97 लोगों की मौत की आशंका

लीबिया में समुद्र तट के पास एक नांव के डूबने के बाद कम से कम 97 प्रवासी लापता बताए जा रहे हैं. इन लापता लोगों में किसी के बचने की उम्मीद कम ही बताई जा रही है.

लीबियाई नौसेना के प्रवक्ता जनरल अयूब कासिम ने बताया कि नाव से बचाए गए लोगों के मुताबिक लापता प्रवासियों में 15 महिलाएं और 5 बच्चे भी शामिल हैं. कासिम ने कहा, त्रिपोली के तट के करीब 10 किलोमीटर के दूरी पर हुए इस हादसे के बाद तटरक्षकों ने 23 प्रवासियों को समुद्र से बाहर निकाला. ये लोग विभिन्न अफ्रीकी देशों के नागरिक हैं. उन्होंने बताया कि इस हादसे में नाव का तल पूरी तरह टूट गया था. तटरक्षकों ने जिन लोगों को बचाया गया, वह एक तैरती चीज़ के सहारे वहां किसी तरह टिके पड़े थे.

कासिम ने कहा कि हादसे के बाद लापता हुए लोगों के बचने की उम्मीद कम ही है. अभी मौसम खराब होने की वजह से शवों को निकालने का काम नहीं हो पा रहा है.

बता दें कि लीबिया में तानाशाह मोअम्मर गद्दाफी के तख्तापलट के बाद यहां से बड़ी मात्रा लोग पलायन कर यूरोप का रुख कर रहे हैं. एक अंतरराष्ट्रीय संगठन के अनुसार इस साल अब तक भूमध्यसागर पार करने की कोशिश में 590 शरणार्थियों की मौत हो चुकी है.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें