28 C
Lucknow
Monday, January 20, 2025

लुटने वाले स्वयं ही निकले लुटेरे

लुटने वाले स्वयं ही निकले लुटेरे*

इटावा|उत्तर प्रदेश के इटावा में तीन दिन पूर्व थाना बकेवर क्षेत्र में 1 व्यक्ति को गोली मारकर लूटने की सूचना दी गयी थी।संदीप अवस्थी नामक युवक ने पुलिस को सूचना दी थी कि 1 पल्सर पर तीन बाइकसवारों ने उसे लूट लिया ,पहले लुटेरों ने संदीप की मोटरसाइकिल छीनी फिर मोबाइल व पर्स ,घटना को अंजाम देने के बाद तीनों भाग खड़े हुए।

घटना की सच्चाई जानने के लिए एसएसपी ने ये केस क्राइम ब्रांच को दे दिया।।
एसएसपी महोदय के निर्देशन पर क्राइम ब्रांच द्वारा मामले का अनावरण किया गया जिसमे पुलिस को लूट की सूचना देने वाला व्यक्ति स्वयं ही लुटेरा निकला।क्राइम ब्रांच द्वारा जांच करने पर ये सामने आया की संदीप पहले से ही 1 व्यावसायिक लुटेरा है व इसपर कई आपराधिक मुक्कदमे पंजीकृत है,
संदीप अपने साथियों के साथ इटावा जा रहा था तभी रास्ते मे संदीप के साथी की लोडेड पिस्तौल से फायर हो गया और वह गोली संदीप के हाथ मे लगी । खुलासे के डर से संदीप ने अपने ऊपर लूट की घटना दिखाई व अपने साथियों को सुरक्षित भगा दिया।
क्राइम ब्रांच इटावा व थाना सिविल लाइन की संयुक्त टीम द्वारा वादी सहित उसके साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के 4 अन्य सदस्यों को लूट का माल व असलाहों सहित गिरफ्तार किया गया।
खुद पर ही लूट करवाने वाला गिरोह का मास्टरमाइंड संदीप अवस्थी का खुलासा उस समय हुआ जब पुलिस ने संदीप व उसके 4 साथियों को लूटी हुई मोटरसाइकिलों व अवैध पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया ।
इस घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने 10000 रुपये देकर पुरुस्कारित किया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें